नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर की आजकल पूरे भारतवर्ष में चर्चा हो रही है।आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और ओरेंज कैप पर उनका कब्जा था। पर क्रिकेट से दूर देशभक्ति की पिच पर उन्होंने एसा मास्टर स्ट्रोक मारा है कि लोग उनको इस काम के लिए शाबासी दे रहे हैं। गौतम गंभीर ने सोमवार को सुकमा हमले में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चो़ को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। अब उनकी एनजीओ गौतम गंभीर फाउंडेशन उनकी पढाई का पूरा खर्चा उठाएगी। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में सुकमा हमले के बाद उन्होंने एक कॉलम लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दो तस्वीरों ने अंदर तक झकझोर दिया। पहली तस्वीर में एक बेटी अपने पिता की फोटो को सलाम कर रही है और दूसरी फोटो में लड़की के रिश्तेदार उसे संभाल रहे हैं। उसी समय मैंने सोच लिया कि मुझे इन बच्चियों के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी संस्था ने इसके लिए तैयारी कर ली है और जल्द ही इस की सूचना दूंगा।