Life Style

सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के दो नए मरीजों की भर्ती,शहर में अलर्ट


हल्द्वानी।  बारिश की मार के साथ डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के दो नए मरीजों की भर्ती होने की पुष्टि हुई है। टेस्ट में मरीजों को एनएस 1 एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। एक मरीज का नाम निर्माला है जो ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर की रहने वाली है वही दूसरे मरीज का नाम प्रेम सिंह है जो किच्छा के है। आपको बता दे कि कुछ ही दिन पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के चलते 55 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। लेकिन प्रशासन अपनी लापरवाही से बचने के लिए बुजुर्ग की मौत डेंगू से होने की बात से इंकार कर रहा है। ताजा आंकड़ो के अनुसार नैनीताल जिले में इस साल 11 मरीजों को डेंगू से ग्रस्त पाया है। इस मामले पर डॉक्टर एके पाडे ने कहा कि दोनों मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हो गई है। और इनता इलाज डेंगू के लिए अलग से बने वॉर्ड में किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ् प्रशासन ने डेंगू के बचाव के लिए लोगों को कहा कि वो बारिश के पानी को इक्कठा ना होने दे। इसके साथ उन्होंने 30 जगह बताई है जहां डेंगू का खतरा है।

इस लिस्ट में मोटाहल्दू,लालकुआं,गोलापार,तीनपानी,दमुवादूंगा, मल्ला गोरखपुर,डहरिया,वार्कशॉप लाइन,तिकोनिया,नैनीताल रोड,काठगोदाम,उजालानगर,काबुल का बागीजा,नई बस्ती,राजपुरा,रेलवे कॉलोनी,गफूर बस्ती,ढोलक बस्ती,लाइन नंबर,जवाहरनगर,इंदिकानगर,वनभूलपुरा,गांधीनगर,आजादनगर और किदवईनगर का नाम शामिल है।

Join-WhatsApp-Group
To Top