Nainital-Haldwani News

सेंट पाल स्कूल में मेधावी छात्रों को दी गई छात्रवृति


हल्द्वानी। नैनीताल रोड़ में स्थित शहर के सबसे पुराने स्कूलों में शूमार सेंट पॉल स्कूल परिसर में  छात्रवृति  कार्यक्रम  का आयोजित किया गया। ये पांचवा मौका है जब हरि: शरणम जन प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी द्वारा दसवीं कक्षा के टॉपर छात्रों को छात्रवृति दी जा रही है। इस वर्ष रोहित सिंह पुत्र श्री जयवंत सिंह,प्रतीक जायसवाल पुत्र श्री सुनील जायसवाल ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए थे। इसके तहत भाईजी द्वारा मेधावी छात्रों को  5000 रुपए प्रति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भाईजी ने अपने संबोधन में माता- पिता एवं शिक्षकों से अपने मन की बात करने की बात की,उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दोस्ती जैसा संबंध बनाए जिससे उनका तनाव घटेगा। स्कूल की तरफ से जीन रोल्सटन  संस्था का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी के जोशी,पांचाली सेन,कुसुम बिष्ट,सुधीर जैन,अश्विनी बंसल आदि अनेक शिक्षक मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि छात्र जितना तनाव मुक्त रहेंगे उतना ही उनका मनोबल बढ़ेगा। ये माता-पिता और शिक्षकों का दायित्व है कि वो बच्चों को किसी ना किसी माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे।

Join-WhatsApp-Group
To Top