हल्द्वानी- हरीश रावत को एक वीडियों में बाहुबली दिखाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिसने हरीश रावत की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीजेपी इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है।इस वीडियो में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में आए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को भी दिखाया गया है जो हरीश रावत के बाहुबली रुप को देखकर हैरान और परेशान दिख रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने इस वीडियो के द्वारा चुनाव की मर्यादा को तोड़ा है जो शर्मनाक है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो के आने के बाद कांग्रेस भी आक्रामक मूड में आ गयी है उसका कहना है कि ये विज्ञापन पार्टी ने जारी नहीं किया है बल्कि ये वीडियो उनके सर्मथको़ द्वारा बनाया गया है खुद सीएम हरीश रावत का कहना है कि वो राज्य के बाहुबली नहीं है वो सामान्य व्यक्ति है और राज्य की सेवा कर रहे हैं ।अगर उनके सर्मथकों को लगता है कि वो बाहुबली है तो वो उनका उनके लिए सम्मान है। पर बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर कांग्रेस की इस वीडियो से सहमति नहीं है तो उसने इस वीडियो को बैन करने की मांग क्यों नहीं कि।तीन दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसे 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो के वायरल होन एके बाद इसकी हर तरफ चर्चा है और दोनों पार्टियों के लोग इसका अपनी तरह से सर्मथन और विरोध जताया रहे हैं।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EkkzHvA5a4w]
फोटो सौजन्य -जनसत्ता
हेमराज चौहान, टीवी पत्रकार