नई दिल्लीःकुमाऊं का यह सबसे बड़ा महानगर हल्द्वानी ,उत्तराखण्ड के सबसे अच्छे शिक्षण संस्थानों का क्षेत्र है इसमें कोई संदेह नहीं ।और सबसे बड़ा महानगर होने के कारण ही हल्द्वानी में बीते एक दशक के भीतर ही दर्जनों विद्यालयों की स्थापना हुई। यूँ तो शहरी इलाकों में विद्या संस्थानों ने बच्चों को आधुनिकरण के उत्कृष्ट पायदान से उज्जवल भविष्य की राहें पहले ही आसान की हैं।परन्तु ग्रामीण इलाके में भी कुछ शिक्षण संस्थायें शिक्षा की सर्वोत्तम सुविधाएं देने से पीछे नहीं हैं ।इसी कड़ी में जयपुर बीसा ,मोतीनगर हल्द्वानी में स्थित शैमफोर्ड स्कूल भी ग्रामीण अभिभावकों के लिए भरोसेमंद साबित हुआ है। शहर से दूर अविकसित इलाकों में बसे अभिभावकों को अकसर बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। परन्तु 30 मार्च 2016 में स्थापित शैमफोर्ड स्कूल ने कुछ वर्षों के भीतर ही एक उत्तम शिक्षा केन्द्र के रूप में अपनी धाक जमा ली है। 3.5 एकड़ में स्थापित इस स्कूल में बच्चों को अतिआधुनिक इन्टरैक्टिव कक्षाएं ,बहुउद्देशिय प्रयोगशालाएं,संगीत एंव नृत्य स्टूडियो,आउटडोर और इनडोर खेल आदि में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान कराई जाती हैं।मेधावी छात्रों के लिए शैमफॉर्ड स्कूल में हाल ही में स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा भी रखी गयी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप दे कर बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित किया गया ।
तीन साल पहले शुरू हुए शैमफॉर्ड स्कूल को इतने कम समय में सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी का दर्जा भी मिल गया है।साल 2019-2020 के सत्र में 11वीं की क्लास शुरू होने वाली है। समय- समय में स्कूल में सामाजिक विषयों पर सेमिनार भी कराये जाते हैं।स्कूल के छात्र ना सिर्फ स्कूल में बल्कि विभिन्न मुहीम में समाज को अपने साथ लेकर चलते है। यह पूरे शैमफॉर्ड परिवार की मेहनत ही है कि इतने कम वक्त पर हल्द्वानी जैसे बड़े शहर में शैमफॉर्ड स्कूल ने विख्यात स्कूलों की लिस्ट में नाम कमाया है ।
आज जहाँ वक्त की कीमत विद्यार्थियों को समझाने के लिए हम उदाहरणों की तलाश करते हैं वहीं यह स्कूल अपने विद्यार्थियों के लिए स्वंय एक मिसाल बनकर एक सफल भूमिका निभा रहा है। विद्यालय की प्रतिष्ठा का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि बड़े बड़े विद्यालयों की कुशलता को भी अपने कौशल से पीछे छोड़ते हुए इस विद्यालय ने ‘सबसे अच्छा निति निर्माता ‘ पुरस्कार भी पा लिया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल में 2019-2020 सेशन के लिए प्रवेश लगभग फुल हो चुके हैं।
अपनी स्मार्ट शिक्षा प्रणाली के लिए जाने जाना वाला यह स्कूल अब अनुशासन और गुणवत्ता के लिए भी नम्बर वन बनने की राह पर है । उम्मीद है कि इसी तरह शिक्षा को बेहतर बनाने की कोशिश में निरन्तर प्रयासरत शैमफोर्ड जल्द ही शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में नया मुकाम हासिल करेगा।