Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: गोल्ड के बाद नमक की अफवाह से मची अफरा-तफरी


हल्द्वानी: सरकार द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद बैंक में लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बाजार में कई अफवाह भी सामने भी आ रही है। पहले सराफा बाजार में और अब नमक के बढ़ते दामों के लेकर शहर में बात वायरल हुई है। नमक के बढ़ते दामों के लेकर फैलीअफवाह के चलते लोग दुकानों में बड़ी मात्रा में नमक लेने को दौड़ रहे है। अब नोट को बदलना छोड़ लोग नमक लेने के लिए अफरा-तफरी मचा रहे है।बाजार में फैली अफवाह के मुताबिक 500-1000 के नोट बंद होने के बाद अब नमक 200 से 300 रूपए प्रति किलो होने वाला है।  शहर के  सिटी मजिस्ट्रेट केके मिश्र ने सुझबुझी दिखाते हुए पुलिस बलों के साथ लोगो को इस अफवाह से दूर रहने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया । इसके साथ ही उन्होंने पुलिस इंदिरानगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराई। इस अफवाह से सबसे ज्यादा अफरा-तफरी बनभूलपुरा और इंदिरानगर मजी जहां मामला शांत करने के लिए पुलिस को आना पड़ा। कई दुकानदार इस बात का फायदा भी उठा रहे है और अधिक मूल्ह में नमक बेच रहे है। इसके साथ ही बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने दुकानदारों और लोगों को इस अफवाह को तूल ना देने के लिए कहा है। खबर के मुताबिक बाजार में कई दुकानों में नमक का स्टॉक ही खत्म  हो गया है वही कई छोटी दुकानों में दुकानदार नमक देने को ही इंकार कर रहे है।

To Top