हल्द्वानी- नोटबंदी के बाद से कुमांऊ के सबसे बड़े बाजार के व्यापार का हाल भी निचले स्थर पर चल रहा है। 500-1000 के नोट बंद होने से लोगों ने मानों बाजार से अपना नाता ही तोड़ दिया है। हल्द्वानी बाजार के कारोबार में 70 प्रतिशत की गिरवट आई है। अब इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बाजार में ” स्वैप मशीन” की डिमांड बड़ गई। दुकानदारों ने अपने व्यापार को स्थिरता देने के लिए स्वैप मशीन के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। स्वैप मशीन के आने से दुकानदार और ग्राहक को कैश से मुक्ति मिलेगी। शहर में पिछले चार दिन में स्वैप मशीन लगाने के लिए 20 से अधिक लोग अप्लाई कर चुके है।
स्वैप मशीन केवल बड़े शोरूम ही नही बल्कि किराना स्टोर्स में लगाई जा सकती है। इसका उपयोग खुल्ले पैसों के छनछट से ग्राहक और दुकानदार बच सकता है। कैशलेस ट्रांजैख्शन बढ़ने से टैक्स चोरी पर भी लगाम कसी जा सकती है। कई बैंकों ने स्वैप मशीन फ्री नें लगाने का ऑफर भी जारी किया है। इस रेस में सबसे आगे पीएनबी,एसबीआई और बैंक ऑफ बडोदरा है। वही स्वैप को ऑनलाइन पेमेंट का सबसे आसान व स्वच्छ तरीका माना जाता है।