News

हल्द्वानी: पूर्व सैनिक के सुसाइड मामले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका


हल्द्वानी: वन रैंक वन पेंशन का लाभ ना मिलने को लेकर दिल्ली में पूर्व सैनिक के सुसाइड के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। शहर में इस विषय को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विपक्ष ने विरोध का मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहाँ बुद्ध पार्क तिकोनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने केंद्र को तानाशाह बताते हुए विपक्ष की आवाज दबाने वाली सरकार कहा। लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एकत्र युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी एक तरफ सैनिकों के सम्मान का ढिढ़ोरा पीट रही है वहीँ दूसरी ओर पूर्व सैनिक अपने हक़ की लड़ाई लड़ते हुए आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। इसका विरोध करने पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के इशारे पर गिरफ्तार कर लिया गया।विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजू रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व सैनिक ही भाजपा को इसका मुहतोड़ जवाब देंगे।

To Top