हल्द्वानी- नोटबंदी के बाद से सोने का बाजार सबसे ज्यादा गर्माया है। हल्द्वानी बाजार भी इससे अछुता नही रहा है। सोने की आड़ में काले धन को सफेद बनाने के खेल पर आयकार विभाग की टीम पहले दिन से ही चौकस थी। आयकार विभाग ने पुराने नोटों से हुई सोने की बिक्री को लेकर शहर सर्राफा व्यापियों पर अपना शकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर की नैनीताल रोड़ पर स्थित सोना चांदी ज्वैलर्स के वहां आयकार विभाग की टीम पहुंची और आठ नवंबर से अब तक हुए लेन-देन का पूरा ब्यौरा कब्जे पर ले जांच शुरू कर दी है। विभाग को शक है कि सोना कारोबारी पुराने नोटों के बदले ज्यादा दामों में सोना भेज रहे है। इन गतिविधियों में वो लोग लिप्त है जिसने पास काला धन मौजूद है।
शुक्रवार सुबह आयकार विभाग की टीम सोना चांदी ज्वैलर्स पहुंची। टीम ने दुकान का शटर बंद करवा कर किसी भी कर्माचारियों को बाहर नही जाने दिया गया और बाहर पुलिस की तैनाती करी। आयकार विभाग ने कारोबारी से लेन-देन का ब्यौरा देना को कहा । खासकर उनका जो खरीदी 8 नवंबर के बाद हुई है। टीम ने ग्राहकों की भी सूची तैयार करवाई है जिससे जांच को रफ्वार दी जा सके। बता दे कि 8 नवंबर से 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से बड़े पेमाने में काले धन को सोना खरीदकर सफेद किया जा रहा है और कारोबारी अधिक मात्रा में बेज अपना मुनाफा कर रहे है। जांच जारी है,फिलाहाल गड़बड़ी हुई है या नही इसके बारे में कुछ सामने नही आया है।