National News

बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आईं 2 बसें नदी में बहीं, 63 यात्री लापता

Nepal news: Road Accident: नेपाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नेपाल में भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। इन दो बसों में सवार 63 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता हुए यात्रियों में सात भारतीय यात्री बताए जा रहे हैं। फिलहाल, रेस्क्यू टीम मौके पर है और बचाव कार्य जारी है। ( 2 buses swept in a river )

इन जगहों पर हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई एक बस वीरगंज से काठमांडू तो दूसरी बस गौर से काठमांडू की तरफ जा रही थी। नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की वजह यह हादसा हुआ है। इस हादसे में कई के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। ( 2 busses swept in a trishuli river in nepal )

Join-WhatsApp-Group

63 लोग सवार थे

चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी की मानें तो दोनों बसों में बस चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। बचावकर्मियों ने भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। तो वहीं सर्च अभियान चल रहा है। लगातार बारिश के कारण सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। ( 63 passengers travelling in a bus are missing )

To Top