ॠषिकेश:दिल्ली से पर्यटकों को ऋषिकेश की सैर कराने आए एक टूरिस्ट गाइड को गंगा की लहरों में नहाना महंगा पड़ गया।लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के किरमोला गंगा घाट पर गंगा में नहाते समय दिल्ली का युवक डूब गया। साथी डूब रहे युवक को तैरता समझ नहाने की वीडियो बना रहे थे।25 वर्षीय कुंदन सिंह दिल्ली का रहने वाला था जो अपने कुछ दोस्तों के साथ ॠषिकेश घूमने आया था।लक्ष्मण झूला पुलिस गंगा में युवक की तलाश को रेस्क्यू अभियान चला रही है।
ज्यादा मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से दो टूरिस्ट गाइड सैलानियों के एक दल को घुमाने के लिए ऋषिकेश लेकर आए थे। पर्यटकों को होटल में छोड़ने के बाद दोनों गाइड गंगा में नहाने के लिए लक्ष्मणझूला के किरमोला घाट पर चले गए। 125 शर्मा इन्क्लेव मुबारकपुर, अमन विहार, दिल्ली निवासी टूरिस्ट गाइड कुंदन सिंह (25 वर्ष) पुत्र राम सिंह गंगा में नहाने के लिए उतरा। उसने साथी गाइड करमवीर सिंह को मोबाइल पर गंगा में तैरने का वीडियो बनाने को कहा। करमवीर सिंह उसका वीडियो बना रहा था, जबकि कुंदन सिंह गंगा की लहरों पर कलाबाजी दिखाने लगा। इसी बीच वह तेज लहरों की चपेट में आ गया और डूबने लगा। मगर, वीडियो शूट कर रहे करमवीर सिंह को इसका अहसास नहीं हुआ। देखते ही देखते कुंदन सिंह गंगा की लहरों में समा गया।थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुंदन सिंह व उसका साथी करमवीर सिंह दोनों टूरिस्ट गाइड हैं और वह एक दल को यहां घुमाने के लिए लाए हैं।