हल्द्वानी: बीते काफी समय से उत्तराखंड के युवा नौकरियों को ले कर खासे चिंतित थे। युवाओं को आस थी नौकरी भर्तियों की लेकिन इंतज़ार की घड़ी काफी लंबी खिंच गई। पहले ही बेरोजगारी की चपेट में आए हुए युवाओं के लिये कोरोना और बड़ी मुसीबत ले कर अपने साथ आया था। ऐसे में युवा वर्ग काफी महीनों से रोजगार पाने हेतु विचलित हो रहा था। मगर अब प्रदेश के युवाओं को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि उत्तराखंड के युवाओं के लिये नौकरियों की भरपूर वैकेंसी निकली हैं।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate service selection commission) द्वारा बंपर भर्तियां (Recruitment) निकाली गई हैं। आयोग ने समूह ग के कई विभागों में 854 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। यह खबर सकारात्मकता के रूप में युवाओं को नया हौसला और साफ विज़न देने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: अब पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, सूखाताल में बनेगा नाइट टूरिज़्म डेस्टीनेशन
यह भी पढ़ें: देहरादून में होगी वेब सीरीज की शूटिंग, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे एक्टर पुनीत इस्सर
विभिन्न पदों के आधार पर कितनी भर्तियां किस किस विभाग में निकली हैं :-
समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के अधीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद, हॉस्टल सुपरीटेंडेंट के 3 पद
राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी का 1 पद
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Subordinate service selection commission) के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी का 1 पद, सहायक चकबंदी अधिकारी के 4 पद
सूचना विभाग (Information Department) में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 9 पद
पंचायत राज विभाग (Panchayat Raj Department) में ग्राम पंचायत अधिकारी के 292 पद
महिला सशक्तिकरण विभाग (Women Empowerment Department) में सुपरवाइजर के 34 पद
जनजाति विभाग (Department of Tribes) में मैट्रिक केयर हॉस्टल इंचार्ज के 16 पद
यूटीडीबी (UTDB) में असिस्टेंट रिसेप्शनिस्ट के 6 पद और ग्राम विकास अधिकारी के 381 पद
इन सभी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 6 वॉल्वों बसों का संचालन शुरू,टिकट 819 रुपए, टाइमिंग जानें
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की तरफ से विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से होंगे और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। जिसे जमा करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर रखी गई है। इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षाएं मई 2021 में होंगी। सचिव बडोनी ने सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR करने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि बिना OTR, आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट – ukpsc.gov.in – यहां जा कर आवेदन करने हैं
इसके अलावा उत्तराखंड आयोग ने अलग-अलग विषयों में लेक्चरर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि को आगे बढ़ा दिया है। आखिरी तिथि को 1 नवंबर से आगे बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दिया गया है। जो अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एक और मौका मिल गया है। बता दें कि इस परीक्षा के ज़रिए हिंदी, फिजिक्स, मैथ्स इत्यादि विषयों के लिए जिन पदों पर भर्तियां की जानी हैं उनकी कुल संख्या 571 है।
यह भी पढ़ें: ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा करेगी स्पेशल टीम, RPF की महिला जवानों को ज़िम्मेदारी
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत 8 रोडवेज़ डिपो में 26 लाख का डीज़ल घोटाला, अब होगी कार्यवाही, आदेश जारी