हल्द्वानी: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है। नैनीताल जिले में 59 हजार लोगों का आधार राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो 15 फरवरी तक अपना आधार कार्ड लिंक करवा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको राशन नहीं मिल पाएगा।
बता दें कि आधार लिंक ना होने की स्थिति में केंद्र ने राशन में मिलने वाली सब्सिडी को रोक दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने ऐसी यूनिटों को पोर्टल से हटा दिया है , जिनका आधार राशनकार्ड से लिंक नहीं हुआ है। डीएसओ मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 59 हजार लोगों ने राशन कार्ड से आधार को लिंक नहीं कराया है।
नैनीताल जिले में विभाग द्वारा लंबे समय से इस स्मार्ट राशन कार्ड को बनाने के लिए अपील की जा रही है। नैनीताल जिले में वर्तमान में 2.28 लाख राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। हल्द्वानी में अकेले सवा लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 2.04 लाख राशन कार्डों से आधार लिंक हो चुका है लेकिन, 24 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक ऐसा नहीं किया है।
ऐसे कराना होगा आधार लिंक
1. गांव क्षेत्र में रहते हैं तो ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से संपर्क करना होगा।
2. शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आवास विकास कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय जाना होगा।
3. परिवार की मुखिया की दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड की फोटो कॉपी भी ले जानी होगी।