हल्द्वानी:भारतीय सैन्य अकादमी से डेढ़ साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 325 युवा अफसर शनिवार को सेना का हिस्सा बने। इस लिस्ट में 24 युवा उत्तराखंड के रहने वाले हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान सहित मित्र देशों के 70 जेंटलमैन कैडेट भी आईएमए से पास आउट हुए। हल्द्वानी के लिए भी शनिवार को अच्छी खबर देहरादून से आई। हल्द्वानी के रहने वाले आकाश खुल्बे भारतीय सेना में ऑफिसर बनें हैं।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड की अमृता ने यूजीसी नेट परीक्षा में पाए 99.99 प्रतिशत अंक, जापान से मिली है स्कॉलरशिप
यह भी पढ़े:शर्मनाक:दहेज पाने के लिए पत्नी के वीडियो दोस्तों को दिखाता था पति,पुलिस ने दर्ज किया मामला
आकाश की कामयाबी ने पूरे शहर को गौरवांवित किया है। इसके बाद उनके निवास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वह मल्ली बमौरी के रहने वाले हैं। आकाश का परिवार मूल रूप में अल्मोड़ा का रहने वाला है। उन्होंने हल्द्वानी के बियरशिवा स्कूल से शिक्षा हासिल की। आकाश के पिता सागर खुल्बे भी सेना से रिटायर हैं, वहीं माता किरण खुल्बे ग्रहणी है। पार्षद गीता बल्यूटिया और पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया ने बताया कि आकाश के सैन्य अफसर बनने से मल्ली बमौरी क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। आकाश को इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
शनिवार सुबह 147 रेगुलर कोर्स व समानांतर कोर्सों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। कोरोना संकट के चलते इस बार हर कैडेट के दो परिजनों को परेड में आने की अनुमति थी। लिहाजा पहले जैसी भीड़भाड़ इस बार भी परेड में देखने को नहीं मिली। परेड के दौरान कोविड 19 नियमों का पूरा ख्याल रखा गया था।
यह भी पढ़े:बरातियों को लेकर आ रही बोलेरो खाई में गिरी,एक की मौत, मासूम समेत तीन घायल
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: बेटी ने माता-पिता को घर से निकाला,मकान और 23 लाख रुपए की भी की धोखाधड़ी