नई दिल्ली: देश की बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आगरा में छात्रा पर दो हमलावरों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना ने पूरे देश को सकते में डाल दिया। पीडित छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती थी। घटना करीब दो हफ्ते पहले की है।
गुरुवार की सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में संजिल ने दम तोड़ दिया। खबर की मानें तो संजलि का पोस्टमार्टम दिल्ली में ही होगा। उसके परिजन अस्पताल में मौजूद हैं। छात्रा की मौत की खबर से मलपुरा के गांव लालऊ में कोहराम मच गया है। वहीं छात्रा पर हमला करने वाले अभी भी पुलिस की गिफ्त से बाहर है।
बता दें कि संजलि कक्षा 10 की छात्रा थी। गांव से नौ किमी दूर नौमील गांव स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। आनन फानन में संजलि को गंभीर अवस्था में आगरा के एसएन मेडिलकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके बाद यहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में पोस्टमार्टम के बाद शाम को लालउ में संजलि का शव पहुंचेगा। छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश दिन में की गई। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसके रुह कांप गई। 10वीं में पढ़ने वाली बच्ची को कितना दर्द सहना पड़ा होगा ये सोचने में लोग डर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावारों को खोजा जा रहा है।
फोटो सोर्स-Uttarpradesh.org