Almora News

कुमाऊं से गढ़वाल डायरेक्ट बस,7 साल बाद अल्मोड़ा से शुरू हुआ संचालन, देखें टाइमिंग


देहरादून: कुमाऊं से गढ़वाल जाने के लिए लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा का संचालन 7 साल बाद दोबारा शुरू हो गया है। ये दोनों ही मंडल के यात्रियों के लिए सुखद खबर है। दोनों शहर के बीच यात्रा करने वालों को अब बार-बार वाहन नहीं बदलना पड़ेगा।

रोडवेज बस शुरू करने को लेकर लगातार अपील विभाग के पास पहुंच रहे थी। जनता की परेशानी को देखते हुए अल्मोड़ा से श्रीनगर के लिए एकमात्र रोडवेज को शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को बस अल्मोड़ा से श्रीनगर को सुबह 6 बजे रवाना हुई। यह बस बग्वालीपोखर, गनाई, द्वाराहाट, नयालचौड़ी, गैरसैंण, कर्णप्रयाग होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी। वहां से दूसरे दिन अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। बस का संचालन रोडवेज को आर्थिक मजबूती भी देगा।

Join-WhatsApp-Group

इस बारे में रोडवेज के प्रभारी स्टेशन इंचार्ज उमेश भट्ट ने बताया कि रोडवेज की श्रीनगर बस सेवा का संचालन लंबे समय से बंद था। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए सेवा संचालित कर दी है। उम्मीद है कि यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा, उन्हें बार-बार वाहन नहीं बदलने पड़ेंगे।

To Top