हल्द्वानी: काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गनीमत रही कि किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल गर्भवती को लेकर आ रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे बोल्डर से जा कर टकरा गई। जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
हुआ ये कि काठगोदाम-हेड़ाखान मार्ग पर आपातकालीन 108 एम्बुलेंस से गर्भवती महिला को इलाज के लिए हेड़ाखान से हल्द्वानी लाया जा रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया। जिसकी वजह से गाड़ी सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराई।
सूचना के बाद मौके पर काठगोदाम पुलिस ने पहुंचकर 108 एम्बुलेंस के आगे के हिस्से को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि चालक मामूली रूप से घायल है। जबकि गर्भवती महिला और तीमारदार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सभी को निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन
यह भी पढ़ें: करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को No Entry
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, IMA ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर चेताया
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार देगी जिलाधिकारियों को पावर,वीकेंड पर फैसला लेने की मिलेगी छूट