हल्द्वानी: आखिरकार लखनऊ सुपरजाइंट्स के आयुष बडोनी ने अपना पुराना अंदाज आईपीएल के 16वे सीजन में दिखा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आयुष बडोनी ने 33 गेंदों में नाबाद शानदार 59 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले आयुष बडोनी को लखनऊ के कोच गौतम गंभीर काफी पसंद करते हैं और उन्हें लगातार मौके भी दिए जा रहे हैं। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब लखनऊ के अधिकतर बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, तब युवा आयुष बडोनी ने संकटमोचक का किरदार निभाया।
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 ओवर से पहले 44 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए थे और ऐसा लगा मानो लखनऊ की टीम 100 रन भी पूरे नहीं कर पाएगी लेकिन आयुष बडोनी ने देखते ही देखते स्कोर को 120 के पार कर दिया, हालांकि 19.2 ओवर में बारिश के आने के बाद मुकाबला रुक गया।
आयुष बडोनी, लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का अहम हिस्सा हैं। पिछले साल उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थी, जिसके बाद उन पर टीम प्रबंधक भरोसा जता रहा है। बता दें कि बडोनी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उनके बल्ले से रणजी ट्रॉफी में एक शतक भी निकला है।
बडोनी को लखनऊ क्रिकेट टीम के सदस्य एबी डी विलियर्स नाम से पुकारते हैं। उनके पास अपने गेम को स्थिति के अनुसार बदलने की काबिलियत भी है। इसकी एक झलक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी देखने को मिली। उन्होंने पहले विकेट गिरने के सिलसिले को रोका और फिर ताबड़तोड़ शॉट खेले। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 180 के करीब रहा।