बागेश्वर: राज्य में खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए गौरवान्वित महसूस करने का एक और मौका मिला है। पहाड़ के बॉक्सर सुंदर सिंह गढ़िया की बदौलत यह पल मिल सके हैं। बता दें कि सुंदर गढ़िया भारतीय बॉक्सिंग टीम के मुख्य कोच पिथौरागढ़ निवासी भास्कर चंद्र भट्ट के सहायक बनाए गए हैं। पहले मुख्य कोच और अब उत्तराखंड से ही सहायक कोच बनाए जाने पर प्रदेश में माहौल वाकई खुशनुमा हो चला है।
कपकोट तहसील स्थित तोली गांव निवासी सुंदर गढ़िया अपनी मेहनत के बलबूते यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने इस सफलता का असली हकदार माता-पिता और गुरु को बताया है। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि पर उत्तराखंड और देश की बॉक्सिंग टीम को धन्यवाद कहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेटे को मिली आईपीएल में कप्तानी,धोनी के असली उतराधिकारी हैं ऋषभ पंत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू
बता दें कि पोलेंड में आयोजित होने वाली बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 26 अप्रैल से शुरू होगी। सहायक कोच बने सुंदर गढ़िया से मिली जानकारी के अनुसार वह भारतीय टीम के साथ एक अप्रैल को रवाना होंगे।
इसके अलावा दस दिन पहले ही भारतीय टीम वहां जाकर ट्रेनिंग में जुट जाएगी। सुंदर गढ़िया ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से तकरीबन दस बॉक्सर शामिव होंगे। साथ में चार कोच भी मौजूद रहेंगे। जिसमें उत्तराखंड के दो कोच शामिल हैं। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के भास्कर चंद्र भट्ट मुख्य कोच की भूमिका में होंगे।
एक बार फिर यह ज़ाहिर हो गया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिस हिसाब से उत्तराखंड से हर क्षेत्र में प्रतिभाएं अपना लोहा मनवा रही हैं, वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड का नाम देश-विदेश के बेस्ट राज्यों मे लिया जाना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना वायरस ने पार किया एक लाख का आंकड़ा, कुछ देर पहले जारी हुआ है बुलेटिन
यह भी पढ़ें: एक बार फिर यूट्यूब पर छाए हरिद्वार के शिवम सडाना, शहंशाह गाने में दिखाया अलग अंदाज
यह भी पढ़ें: शादी के बाद नहीं छोड़ी पढ़ाई, देवरानी-जेठानी ने एक साथ पास की UPPSC परीक्षा