देहरादून: प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी सारी गतिविधियां संभालने के लिए बनाया गया क्रिकेट एसोसिएशन अब दो वर्ष का हो गया है। जी हां, दो साल पहले ही बीसीसीआई ने सीएयू को उत्तराखंड में क्रिकेट गतिविधि चलाने की मंजूरी दी थी।
इसी मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से जुड़े तमाम वरिष्ठ व युवा जन मौजूद रहे। सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा व अंतरिम कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा की मौजूदगी में केक काटकर जश्न मनाया गया।
लिहाजा उत्तराखंड की तमाम प्रतिभाएं जो पहले दूसरे राज्यों से खेल रही थी, उन्हें प्रदेश की टीम के लिए खेलने का मौका भी तब ही मिला जब सीएयू का जन्म हुआ। सीएयू हर लेवल पर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आगे आने के मौके देने का काम कर रहा है। साल दर साल उत्तराखंड टीम भी अपना लेवल ऊपर करती रही है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: एक फोटो ने तोड़ दी युवती की शादी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन अमित पांडे ने बताया कि सीएयू की हमेशा प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश रहती है। आगे भी ऐसे ही तमाम प्रयास जारी रहेंगे।
अमित पांडे ने कहा कि सीएयू का मकसद दुर्गम क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों व बच्चों को आगे लेकर आना है। कहा कि जिस किसी बच्चे ने भी क्रिकेट खेलने का सपना देखा है, सीएयू कोशिश करेगा कि उसे पूरा करे।
बता दें कि जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। शुक्रवार को तिकोनिया स्थित एसोसिएशन कार्यालय में कोषाध्यक्ष कमल पपनै व तमाम सदस्यों की मौजूदगी में जश्न मनाया गया।
यह भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद ने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू,इन विधायकों को प्रवेश मिलना होगा मुश्किल
यह भी पढ़ें: नैनीताल: बाहर जाकर जन्मदिन मनाने की जिद ने ले ली दो दोस्तों की जान