Uttarakhand News

नैनीझील में पर्यटकों की ज़िंदगी से खिलवाड़,बढ़ती भीड़ दे रही है खतरे को न्यौता


हल्द्वानी: उत्तराखंड का शहर नैनीताल किसी ना किसी कारण के चलते हमेशा से ही चर्चाओं का विषय रहता है। जिसमें से एक वजह तो हमेशा से नैनीझील की सुंदरता रही है। झील में होता नौकायन कई घरों के आय का एकमात्र साधन है। कोरोना के कारण तकरीबन पांच महीने तक ठप रहा नावों का संचालन, नौका चलाने वालों की आय पर गहरी चोट कर रहा था। ऐसे में सरकार द्वारा नियमों में छूट मिलते ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई। जिसके चलते नैनी झील में नौकायन एक सितंबर से शुरू कर दिया गया। अब शहर का पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। वीकेंड पर यहां पहंचने वाले यात्री झील में नौकायन का भी खूब आनंद उठा रहे हैं। लेकिन ऐसे में एक दृश्य ऐसा भी है जो वाकई में डरा देने वाला है। दरअसल रविवार को यह देखा गया कि नाव संचालकों द्वारा पर्यटकों को बिना लाइफ जैकेट ही बोटिंग करवाई जा रही है। जब से नावों के संचालन को मंजूरी मिली है, शुरुआत में तो नाव चालकों द्वारा नियमों को ध्यान में रख कर ही बोटिंग कराई जा रही थी। मगर अब बिना लाइफ जैकेट ही पर्यटकों को नौकायन कराया जा रहा है। ऐसे में यह लापरवाही पर्यटकों की जान पर खतरा भी बन सकती है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के MD और MS डॉक्टर धरने पर उतरे ,हड़ताल से मरीजों को होगा नुकसान

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है नैनीझील

झील में चलने वाली नावों की संख्या कुल 312 है। सभी नावों के लिये पालिका से बकायदा लाइसेंस भी जारी किये जाते हैं। इसी मामले में ईओ अशोक वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान से बाहर है और जल्द से जल्द मामले की जांच करवाई जाएगी। बता दें कि पर्यटन नियमों में छूट मिलने के बाद से ही नैनीताल में पर्यटकों का आना जाना शुरू हो गया है। रविवार को पांच हज़ार से भी अधिक यात्रियों की मौजूदगी दर्ज होने के बाद से ही सरोवर नगरी नैनीताल के व्यापारी खासे खुश नज़र आ रहे हैं। पर्यटकों का नैनीताल में पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो गया था, जो कि रविवार की सुबह तक जारी रहा। अनेक राज्यों से यहां पहुंचे यात्रियों में सबसे ज़्यादा संख्या उत्तरप्रदेश से आने वाले सैलानियों की रही। बाकी सैलानी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा आदि के भी रहे। शहर के छोटे बड़े कारोबारियों की आर्थिक स्थिति भी अब सुधरती दिख रही है। यहां घूमने आए सैलानियों ने जम कर खरीदारी की। पर्यटकों की भीड़ के कारण शाम के वक्त पूरी मॉल रोड पैक रही।

यह भी पढ़ें: चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

यह भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र की घोषणा के बाद अब इस तरह से संचालित होगा नैनीताल का रैमजे अस्पताल

पर्यटकों की बढ़ती तादाद और वाहनों के बढ़ते दबाव से एक बार फिर शहर के अंदर और बाहरी इलाके में जाम की समस्या उजागर होने लगी हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह बिड़ला मोटर मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा, जहां लोगों के बताने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस नहीं पहुंची। इस जाम के कारण सैलानी करीब दो घंटे तक सड़कों पर गाड़ियों में ही फंसे रहे। इधर शादी का सीज़न भी शुरू हो गया है, जिसके चलते और ज़्यादा जाम लग रहे हैं। वाकई में नैनीताल हमेशा ही चर्चा का केंद्र रहता है चाहे अच्छे कारणों से हो या गलत। ऐसे में देखना यह होगा कि किस प्रकार शासन प्रशासन समस्याओं की ओर रुख करते हैं और किस तरह से पर्यटकों को एक अच्छी विज़िट देने की ओर कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में पूरे हुए 60 हज़ार प्रवेश, हल्द्वानी शहर पसंदीदा केंद्रों में शामिल

यह भी पढ़ें: यात्रियों को राहत, नहीं रुकेगा रोडवेज़ बसों का संचालन, कर्मचारियों को मिला आश्वासन

To Top