नेपाल: नेपाल के बैतड़ी जिले की एक सड़क पर बम मिलने का मामला प्रकाश में आया हैं बम मिलने की खबर सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय किया। बम मिलने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि विप्लव के नेतृत्व वाले सीपीएन (माओवादी) गुट ने यह बम रखा होगा, क्योंकि पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सीपीएन ने नेपाल बंद का आह्वान भी किया था।
यह भी पढ़े:देहरादून:हवाई सफर करने वालों के लिए कोहरा बना आफत,अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल हुई फ्लाइट
यह भी पढ़े:कोरोना वायरस:उत्तराखंड में 85 दिनों बाद नहीं आया कोई मौत का मामला,आंकड़े कर देंगे खुश
जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक नारायण प्रसाद अधिकारी ने बताया कि दारचुला से नेपाल सेना की एक टीम ने शुक्रवार रात सड़क पर रखे बम को निष्क्रय किया। हालांकि बम किसने रखा, इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई हैं हाईवे में बम मिलने के बाद से नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्ती कर दी हैं।
यह भी पढ़े:चितई गोलज्यू मंदिर में प्रशासन ने रखा दान पात्र तो भड़क उठे पुजारी
यह भी पढ़े:PNB ग्राहक कृपया ध्यान दें… अगले माह से नॉन-ईएमवी एटीएम से नहीं कर पाएंगे लेनदेन