देहरादून: प्रदेश में क्रिकेट को नए आयाम देने की तैयारी चल रही है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड यानी सीएयू लगातार क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में अब पूर्व क्रिकेटर अमित पांडे को सीएयू द्वारा मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन (प्रबंधक क्रिकेट संचालन) बनाया है।
पूर्व क्रिकेटर अमित पांडे का परिचय दें तो ये बताना लाजमी सा हो जाता है कि वे वर्ष 2003 में विज्जी ट्रॉफी में नॉर्थ जोन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के एकलौते क्रिकेटर हैं।
अमित पांडे ने बतौर खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत युवराज सिंह, पीयूष चावला व सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों के साथ की थी। ऐसे में अब एक पूर्व क्रिकेटर का प्रदेश की क्रिकेट एसोसिएशन में भूमिका निभाना वाकई समझ में आता है। लिहाजा अमित पांडे के आने से खेल को रफ्तार मिलने की भी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन
बहरहाल आगामी 15 जुलाई को अपना कार्यभार संभालने वाले अमित पांडे को इस पद के साथ कई सारी अहम जिम्मेदारियां भी मिली हैं। सीएयू ने उन्हें सभी आयु वर्गों में क्रिकेट गतिविधियों की देखरेख और सभी जिला संघों में क्रिकेट को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है।
इसके अलावा अमित पांडे प्रदेश में अंत राज्य क्रिकेट गतिविधियां शुरू कराने, सीएयू प्रबंधन, क्रिकेट एडवायजरी कमेटी, चयन समिति के साथ मिल कर सभी आयु वर्गों की टीमों के लिए ट्रेनिंग कैंप, प्रैक्टिस मैच और मैत्री मैच आयोजित करने का काम भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को No Entry
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, IMA ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर चेताया
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार देगी जिलाधिकारियों को पावर,वीकेंड पर फैसला लेने की मिलेगी छूट