सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी होंगे। सीबीएसई की तरफ से एडवाजरी जारी कर यह जानकारी दी गई है। पिछले सालों में सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी होने के 2-3 दिन बाद 10वीं के नतीजे भी जारी करता है।
बता दें इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख को लेकर कह दिया है कि वह दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी उसी तरह बिना किसी पूर्व सूचना के जारी करेगा जिस तरह से 12वीं के नतीजे जारी किए गए थे। यानी जैसे 12वीं के नतीजे अचानक आए थे, उसकी सूचना पहले किसी को नहीं दी गई थी, उसी तरह से सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर फिर से चौंकाएगा। महज एक से दो घंटे पहले सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी किए जाने की सूचना दी गई थी।
Central Board of Secondary Education(CBSE) will declare class 10th results today at 3 pm pic.twitter.com/XuZokNpoVp
— ANI (@ANI) May 6, 2019
इसके अलावा अगर पिछले कुछ सालों के सीबीएसई रिजल्ट पर गौर करें तो 10वीं व 12वीं सीबीसई रिजल्ट में महज दो से चार दिन का अंतर ही होता है। इस हिसाब से इस बात की काफी संभावना है सीबीएसई 10वीं रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) की घोषणा दो दिन के भीतर कर दे। पिछले साल CBSE Class 10 Result 86.70 प्रतिशत रहा था। इसके अलावा examresults.net, indiaresults.com, results.gov.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।