Dehradun News

उत्तराखंड:स्कूल की गलती की सजा बच्चों को भुगतनी पड़ी,एक हफ्ता देरी से आएगा 10वीं का रिजल्ट


देहरादून: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। इंटर के बाद मंगलवार को हाईस्कूल के नतीजे भी जारी हो गए लेकिन देहरादून रिजन के कुछ स्कूलों से हुई गलती बच्चों पर भारी पड़ रही है। चार स्कूलों को बोर्ड रिजल्ट के लिए अभी इंतजार करने को कहा गया है। स्कूलों की ओर से सीबीएसई पोर्टल पर गलत जानकारी डाल दी गई थी, इसी वजह से बोर्ड ने नतीजों को रोक दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, जिला या राष्ट्रीय स्तर का डाटा या विषयवार नंबर गलत भरने पर बोर्ड की ओर से महाश्री विद्या मंदिर रामपुर, सेंट एजीएम स्कूल सहारनपुर, हैप्पी होम कोटद्वार और एस पब्लिक स्कूल रुड़की के नतीजों को रोक दिया है। इस वजह से बच्चों को काफी परेशानी हुई है।

Join-WhatsApp-Group

स्कूल प्रबंधक ने नतीजों में देरी को लेकर बोर्ड कार्यालय में संपर्क किया तो उन्हें बताया कि जानकारी गलत होने के वजह से नतीजे जारी नहीं किए गए हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों को सही जानकारी अपलोड करने को कहा है और इसके बाद हाईस्कूल के नतीजों को जारी कर दिया जाएगा।

इस बारे में क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई रणबीर सिंह कहा कि पोर्टल में कोई भी गलती पकड़ी जा सकी है। छात्रों को भविष्य में कोई दिक्कत नहीं हो, इस लिए नतीजों को रोका गया है। सही जानकारी अपलोड होने के बाद हफ्ते भर में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार बोर्ड परिक्षाओं को रद्द किया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट पिछली कक्षाओं के आधार पर तैयार किया है।

रामनगर में पर्यटक उठाएंगे राफ्टिंग का मजा, KMVN ने जारी किया पैकेज

सियाचिन में तैनात चिखली निवासी कैलाश पवार शहीद,घर वापस जाते वक्त हुआ हादसा

नैनीताल के पतलोट गांव में पहली बार सुनाई दी मोबाइल की घंटी,जियो ने पूरा किया बुजुर्गों का सपना

एक बार फिर 100 प्रतिशत रहा वैंडी स्कूल का रिजल्ट,शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है गौलापार

सीएम धामी ने किया एवरेस्ट चोटी पर तिरंगा फहराने वाले पिथौरागढ़ पुत्र मनीष का सम्मान

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, विनीत पांडे बनें ABM स्कूल के टॉपर

To Top