कोटद्वार: रुड़की के बाद अब पौड़ी गढ़वाल से हल्द्वानी के लिए संचालित होने वाली बस का समय बदला है। कोटद्वार से हल्द्वानी के लिए चलने वाली बस अब सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी, पहले यह बस सुबह 6 बजे संचालित की जाती थी। नगर से हल्द्वानी के लिए यात्रियों की संख्या काफी कम थी और इसे देखते हुए बस के संचालन के वक्त को बदला है। गुरुवार से बस अपने नए वक्त के अनुसार सेवा देने लगी है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से आगरा, लखनऊ और मथुरा के लिए रोडवेज बसें शुरू, टाइमिंग जरूर जानें
यह भी पढ़ें: कोरोना में ड्यूटी बनी पहला फर्ज,मैटरलिटी लीव छोड़ ऑफिस लौटी SDM सौम्या पाण्डेय
एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि हल्द्वानी बस में यात्रियों की संख्या कम मिल रही थी, इसलिए बस सेवा के समय में बदलाव किया गया है। परिवहन विभाग की ओर से बस सेवाओं में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक है वहां के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा ठंड को देखते हुए भी बसों के संचालन के वक्त को बदला गया है। विभाग की कोशिश हैं कि राज्य के भीतर बसों के संचालन को बढ़ाया जाए ताकि कोरोना वायरस के चलते खराब हुई आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 22 मार्च 2020 से बसों के संचालन को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें: हर महीने ईमानदार रोडवेज चालक-परिचालक को मिलेगा इनाम और सम्मान
यह भी पढ़ें: खुशखबरी:दुनिया में विख्यात भारत के आखिरी गांव माणा में पहुंची बैंकिंग सेवा
जून के आखिरी हफ्ते में इंटर डिस्ट्रिक्ट बस सेवाओं को शुरू किया था। हालांकि बस का किराया डबल हो गया था और केवल 50 प्रतिशत यात्रियों को ही बस में बैठाया जा रहा है। इस व्यवस्था से य़ात्री खुश नहीं थे और कई रूटों पर रोडवेज की बसें खाली चल रही थी। सितंबर के आखिरी हफ्ते में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 राज्यों के लिए बसों के संचालन की अनुमति दे दी। सबसे ज्यादा बस दिल्ली के लिए चल रही है। उत्तराखंड की बसें दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कौशांबी तक सेवा दे रही है। दिल्ली सरकार ने अपने राज्य में बसों की एंट्री को बैन किया हुआ है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:हल्द्वानी के रवि नेगी बने उत्तराखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम के सहायक कोच
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले जरूर देखे ट्रैफिक प्लान,13 रूटों पर हुआ है बदलाव