नई दिल्ली: चेन्नई में चल रही आईपीएल-14 निलामी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस बने हैं। राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। पिछले बार उन्हें आरसीबी ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे, जिन्हें साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। 75 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। मॉरिस की स्ट्राइक रेट टी20 में 151.02 है। वह 218 मैचों में 17 की औसत और 7.75 की इकोनॉमी से 270 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले मॉरिस चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुले चुके हैं।
IPL 2021 Auction Live Update :#chrismorris
— haldwanilive (@haldwanilive1) February 18, 2021
Chris Morris sold to Rajasthan Royals for 16.25 crores, he becomes the most expensive buy@BCCI@IPL#IPLAuction2021 #ipl #auction #Chennaiauction #csk #mumbaiindians #rcb #rajasthanroyals #PunjabKings #Delhi_Capitals #SRH #KKR
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियो के नाम इस प्रकार हैं
युवराज सिंह 16 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स साल 2015
पैंट कमिंस 15.5 करोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2020
गौतम गंभीर 14.9 करोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स 2011
बेन स्ट्रोक्स 14.5 करोड़ पुणे सुपरजाइंट्स साल 2017