Nainital-Haldwani News

IPL के पहले दिन की तरह UPL का पहला दिन, हल्द्वानी के प्रतीक पांडे ने खेली मैकुलम जैसी पारी

UTTARAKHAND NEWS: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का पहला दिन IPL से मिलता जुलता रहा। IPL के पहला दिन बैंडम मैकुलम से यादगार बनाया तो वहीं UPL के पहले दिन को हल्द्वानी निवासी प्रतीक पांडे ने यादगार बना दिया। नैनीताल निंजा के लिए खेलते हुए प्रतीक पांडे ने टिहरी टाइटंस के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही प्रतीक यूपीएल में अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ताबडतोड़ बल्लेबाजी से टिहरी से मुकाबला छीन लिया। एक वक्त में नैनीताल को जीत के लिए 12 रन प्रति ओवर की दरकार थी और उसके पांच विकेट गिर गए थे। प्रतीक ने 70 रनों की पारी में 6 चौके और पांच छक्के जड़े। प्रतीक पांडे ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए एक मैच विनिंग पारी खेली।

हल्द्वानी के रहने वाले प्रतीक पांडे का नाम उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों के सूची में शामिल होता है। विकेटकीपर बल्लेबाज प्रतीक कई बार उत्तराखंड जूनियर व सीनियर टीम के संभावितों की सूची में शामिल हुए हैं। इसके अलावा साल 2019 में नैनीताल जिले में खेली गई डिस्ट्रिक्ट लीग में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। प्रतीक पांडे पिछले 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। प्रतीक की पारी से पिता ललित पांडे और मां संगीता पांडे काफी खुश हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा क्रिकेट लीग का आयोजन सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी को देखते हुए कराया जा रहा है। इससे उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सामने आने में मदद मिलेगी। प्रतीक पांडे की पारी भी एक उदाहरण है। अब देखना होगा कि प्रतीक की तरह इस लीग के उत्तराखंड को कितने खिलाड़ी मिलते हैं।उत्तराखंड प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही है। 30 जून को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

To Top