कोरोना से लडाई में सरकार के साथ इस वक्त जिससे जो बन पड रहा वह करने की कोशिश कर रहा है। जिसकी जितनी सामर्थ्य है वह उतना सरकार की सहायता कर रहा है। प्रदेश के बडे बुजुर्ग भी सरकार को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में 85 साल के वयोवृद्ध पूर्व प्रधानाचार्य मनोहर सिंह रावत ने अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री को कोरोना से लडाई में सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 हजार की आर्थिक सहायता की। मुख्यमंत्री को कोरोना से प्रदेश की जनता को बचाने के लिये आशीर्वाद भी दिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रगति विहार रायपुर, देहरादून निवासी पूर्व प्रधानाचार्य, मनोहर सिंह रावत द्वारा अपने 85वें जन्मदिन पर 85 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये उनकी दानशीलता की भावना का आभार जताया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शॉल भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई में हमारे बुजुर्गों का भी निरंतर आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है जो हमारे मनोबल को बढ़ाने में भी मददगार हो रहा है।