नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि लोगों की ओर से हो रही लापरवाही के चलते मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अनलॉक में मिली छूट का जनता गलत इस्तेमाल उठा रही है। सबसे चौकानी वाली बात ये है कि लोगों ने मास्क पहनना भी बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं,जिनमें लोगों ने मास्क नहीं पहनना है और वह इस गलती को स्वीकार ने को राजी नहीं हैं। उत्तराखंड में पुलिस मास्क का पहनने वालों का चालान काट रही है। उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्य भी लोगों की लापरवाही से परेशान है। इस मामले पर गुजरात हाईकोर्ट ने सख्त फैसला सुनाया है।
यह भी पढ़ें: MDH वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ दिन पहले कोरोना को दी थी मात
उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि प्रदेश में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे जुर्माना ( fine without mask ) वसूलना ही काफी नहीं है। ऐसे लोगों से कोरोना मरीज देखभाल केंद्रों (कोरोना केयर सेंटर) में पांच से 15 दिनों के लिए सेवा कराई जाए। हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी करने का भी आदेश दे दिया है।
इसके अलावा हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार को आदेश दिया कि वो एक अधिसूचना जारी करे, जिसमें कोरोना वायरस से जुड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने व फेस मास्क न पहनने वाले लोगों पर 1000 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को सुझाव दिया था कि चूंकि लोग महज जुर्माने की चेतावनी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए उनसे जुर्माना वसूलने के अलावा आठ से 10 दिनों के लिए कोविड केयर सेंटर पर सेवा भी कराई जानी चाहिए, ताकि लोग महामारी को गंभीरता से लें।
यह भी पढ़ें: नैनीताल उत्तराखंड का पहला जिला और सविन बंसल पहले डीएम जिन्होंने समझा महिलाओं का दर्द
Gujarat High Court orders compulsory community service at COVID19 care centres for those who do not wear masks, directs State Government to issue a notification pic.twitter.com/7EMYx1kKbZ— ANI (@ANI) December 2, 2020
भारत में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर
शभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 36,604 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94 लाख 99 हजार 414 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 501 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक कोरोना वायरस की वजह से देशभर में कुल 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है।