Nainital-Haldwani News

अच्छी खबर: पर्यटकों के लिए खुल गया कॉर्बेट पार्क, जंगल सफारी के नियम हुए तय

अच्छी खबर: पर्यटकों के लिए खुल गया कॉर्बेट पार्क, जंगल सफारी के नियम हुए तय

रामनगर: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से बंद किया गया कॉर्बेट पार्क अब पर्यटकों के लिए एक बार फिर खोला जा रहा है। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने पार्क को मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है। जंगल सफारी के नियमों के बारे में भी प्रशासन ने जानकारी दी है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में एहतियात बरतने हेतु कॉर्बेट पार्क को मई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। लिहाजा इससे पहले कई सैलानियों ने एडवांस बुकिंग भी कराई थी। जिन्हें बाद में निराशा झेलनी पड़ी। हालांकि कॉर्बेट प्रशासन द्वारा 60 हजार से अधिक सैलानियों का बुकिंग का करीब एक करोड़ रुपये लौटा दिया था।

Join-WhatsApp-Group

लाजमी है कि अब कोरोना के मामले कम हुए हैं। जिस कारण कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क खोलने का निर्णय लिया है। सीटीआर निदेशक राहुल के अनुसार पर्यटक अब ढेला, झिरना, बिजरानी और गर्जिया जोन में भ्रमण कर सकते हैं। जंगल सफारी के बारे में यह तय हुआ है कि पर्यटक पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही जंगल सफारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: बाजार रविवार को बंद लेकिन सैलानियों के लिए खुला रहेगा नैनीताल और मसूरी

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की रोक के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जारी हुई नई SOP, रेस्ट्रो और जिम खुल गए हैं, बाजार 4 जुलाई को रहेगा बंद

यह भी पढ़ें: देहरादून:दस रुपए में सेवा देने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें घाटे का सौदा, चौंका देंगे आंकड़े

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे 15 दिनों में होंगे घोषित,इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कराई जाएंगी परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, मंगलवार को बंद रहेगा नैनीताल और मसूरी

To Top