हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को उत्तराखंड में 294 मामले सामने आए और 212 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। राहत की बात ये है कि आज कोई भी मौत का मामले सामने नहीं आया। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 1905 केस अभी भी एक्टिव हैं। आगे पढ़ें…
जिलेवार गौर करें तो देहरादून में 144 और नैनीताल में 56 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में एक, चमोली 2 , चंपावत 2, हरिद्वार 16, पौड़ी 19, टिहरी 6 और ऊधमसिंह नगर में 11 मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस के मामले में देहरादून पहले नंबर पर हैं। देहरादून में 969 एक्टिव केस हैं। वहीं नैनीताल में 310 और हरिद्वार में 196 कोरोना वायरस के मरीज अभी भी हैं।