हल्द्वानी: शहर में हैरत का दृश्य तब देखने को मिला जब रविवार शाम को 8.30 बजे के करीब एक दंपति ने दो युवक की आंखों में मिर्च स्प्रे दाल दिया। जिसके बाद दोनों को लोगों द्वारा सीएचसी पहुंचाया, तब जा कर इलाज शुरू हुआ। थाना पुलिस ने शिकायत होने के बाद जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने कहा कि दंपत्ति भी अपनी शिकायत लेे कर स्टेशन आए थे।
थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने मामले को क्रमानुसार बताया। दरअसल भीमताल निवासी हितेंद्र बिष्ट और आवास विकास हल्द्वानी निवासी नागेन्द्र सिंह कार में सवार हो कर भीमताल सांगुड़ी चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक कार सवार दंपति ने गाड़ी से ओवरटेक लेना चाहा और इतने में विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की इन सात सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 12 करोड़ रुपये
जिसके बाद युवकों ने आरोप लगाया है कि दंपति ने उनकी आंखों को मिर्च स्प्रे से भर दिया। जब आंखों में भयानक जलन हुई तो उन्हें लोगों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों को इलाज शुरू हुआ।
स्थानीय लोगों की नजर में यह घटना सरासर ग़लत है। बता दें कि भीमताल में यह ऐसा पहला वाक्या है जहां मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों की शिकायत के बाद दंपति भी अपनी बात और शिकायत करने थाने में आए थे। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए,हल्द्वानी में भर्ती
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड, पिछले दिन हुआ था दोस्त से फोन पर विवाद