
वृद्धा,दिव्यांग समेत जिन लोगों के द्वारा गलत bank खाता नम्बर दिया गया है उन गलत खातों पर कल्याण विभाग ने रोक लगा दी है.कल्याण विभाग अब सख्त हो गया है। विभाग की और से पेंशनधारी के लिए जो नोटिस जारी किये गये है उसमें सपष्ट हिदायत दी है कि अपना जल्दी से जल्दी अपना bank खाता नम्बर अपडेट करा दें।
यदि खाता जल्दी अपडेट नहीं कराया तो पेंशन निरस्त हो सकता है. दरसल समाज कल्याण विभाग ने जुलाई में वृध्दा,दिव्यांग,किसान समेत पेंशन भेजी थी, जिसमें देहरादून में 350 पेंशनधारों के गलत खाते निकले,जबकि कई पेंशनधारों के खाते नम्बर अधूरे थे। इसकी वजह से कई महीनों से पेंशन भी नहीं मिल रही है। इस पर विभाग ने पेंशनरों को अंतिम नोटिस जारी किया है।
जिन पेंशनधारकों ने पेंशन में गलत खाता नम्बर दिया है उनसे यह अपील की जल्दी से जल्दी अपना खाता अपडेट कराए।


