देहरादून: कोरोना प्रसार इस कदर अपने पैर पसार रहा है कि हालात बिगड़ते ही चले जा रहे हैं। देश की राजधानी में तो एक हफ्ते का कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच उत्तराखंड में भी सरकार द्वारा राजधानी के लिए बड़ा फैसला लिया है। होम आइसोलेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
देहरादून जिले में हालात सबसे ज़्यादा खराब हैं। इसी के चलते राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन के लिए वेबसाईट मे रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी है। बता दें कि राज्य में अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
जितना ज़्यादा संक्रमण फैल रहा है, उतना ही दबाव असप्तालों में बढ़ रहा है। जिसके वजह से अब सरकार ने होम आइसोलेशन के लिए और आसानी कर दी है। अब लोग ऑनलाइन होम आइसोलेशन की अनुमति ले सकेंगी।
अब व्यक्ति सरकार द्वारा बताई वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर जाकर आइसोलेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यक्ति उक्त वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा कर घर पर ही आइसोलेट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में दूसरे राज्यों से आने वालों को अब होना पड़ेगा क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बड़ी खबर, पूर्व सांसद बची सिंह रावत का निधन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नया नियम,बिना मास्क वालों से वसूला जाएगा पहले से ढाई गुना ज्यादा जुर्माना
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दिन भी राहत नहीं, उत्तराखंड में 2630 कोविड केस मिले
यह भी पढ़ें: जीबी पंत यूनिवर्सिटी में मची खलबली, एक साथ 29 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,शादी में केवल 100 लोगों की होगी एंट्री