National News

कश्मीर में दिनेश्वर शर्मा करेंगे विभिन्न शिष्ट मंडलों से बात


नई दिल्ली :अपनी कश्मीर यात्रा के पहले दिन केंद्र सरकार के प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 शिष्ट मंडल के 40 लोगों से हरी निवास में मुलाक़ात की वो सबसे पहले गुज्जर बकरवाल शिष्ट मंडल से मिले ,जिन्होने अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग रखी | इस के बाद उन्होने एक युवा शिष्ट मंडल से बात की जिसमे पूर्व I .B चीफ ने कहा की युवाओं पर राज्य के अंदर व बाहर दोनों जगह हमले हो रहे हैं |

मंगलवार को शर्मा विभिन्न शिष्ट मंडलों के करीबन 80 लोगों से मुलाक़ात करेंगे | बुधवार को वह सी.पी.एम. के म.वाई तारिगामी , डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय पार्टी के गुलाम हस्सन मीर और पीपल डेमोक्रेटिक फ्रंट के चीफ हकीम मोहम्मद यासीन से मुलाक़ात करेंगे |

Join-WhatsApp-Group

सीएम मेहबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा “ वार्ता से ही समस्याओं का समाधान होगा” | वहीँ नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्या व श्रीनगर के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने उत्तरी कश्मीर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा “दोनों तरफ के जम्मू कश्मीर को स्वायत्ता देना ही इस समस्या का हल है ” | कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से कहा भाजपा में अलग-अलग लोग बयानबाजी कर रहे हैं| उन्होने कहा की उनकी पार्टी को भी शर्मा से मिलने का न्योता मिला है और वह मंगलवार को समय व मिलने का स्थान तय करेंगे | हुर्रियत के इस बातचीत का बहिष्कार करने के फैसले के बारे में जब डिप्टी सीम निर्मल सिंह से पूछा गया तो उन्होने कहा की जो बातचीत नहीं कर रहे वह अपनी कलय खुद खोल रहे हैं |

To Top