हल्द्वानी: भारत बदल रहा है। युवाओं की सोच देश को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। इस राह में कई मुश्किल आएंगी लेकिन हम इसे पार पा लेंगे, ये भरोसा देश के युवाओं को है। आपने देखा होगा कि अब हमारा देश आवाज उठाने नहीं डरता है। भले ही अपने घर में कुछ गलत हो रहा हो, युवा अभिभावकों के सामने भी अपनी बात रखते हैं। लेकिन समाज में कुछ तत्व हैं जिन्होंने लालच के आगे इंसानियत को बेच दिया है। यह उन रुकावत का ही अंग हैं जो हमें आगे बढ़ने से रोकता है। इस बीमारी का अंत करना जरूरी है नहीं तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। दहेज उत्पीडऩ के ना जाने कितने केस हम लोगों के सामने आते हैं लेकिन लालचियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस व कोर्ट की ओर से सख्त सजा भी दी जाती है लेकिन अपराध कम नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़े:नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने पुराने साथी के लिए कही बड़ी बात, कष्ट में हैं रावत
यह भी पढ़े:खुशखबरी:दुनिया में विख्यात भारत के आखिरी गांव माणा में पहुंची बैंकिंग सेवा
ताजा मामला हल्द्वानी से जुड़ा है। एक साल पहले रामपुर रोड निवासी युवती की शादी जवाहर बाजार सादाबाद जिला हाथरस निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी की तारीख 10 जुलाई 2019 थी। युवती ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। युवती का कहना है कि ससुराल पक्ष ने 15 लाख रुपए दहेज मांगा। परिवार की ओर से कुल मिलाकर साढ़े 12 लाख रुपए दिए जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। वह उसे हल्द्वानी छोड़ गए और दहेज पूरा देने पर घर ले जाने की बात बोल रहे हैं।
यह भी पढ़े:त्योहारी सीजन में प्याज के दाम ने जनता को रुलाया, जानें अन्य सब्जियों के भी दाम
यह भी पढ़े:युवती से दुराचार कर बनाई वीडियो, ब्लैकमेल करने पर युवती ने लगाई न्याय की गुहार
युवती ने बताया कि शादी रामनगर रिसोर्ट में हुई, इस दौरान मायके वालों ने पति के परिवार को नौ लाख रुपए दिए थे। बाद में कुछ धनराशि ससुरालियों को दी लेकिन उनका लालच कम नहीं हुआ है। वह दहेज के लिए उसे लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं। 20 जुलाई 2020 को उसके साथ हुई मारपीट की गई जिसमें उसे काफी चोट आई। लोकलाज के डर से सब कुछ सहती रही। लेकिन इसके बाद सितंबर में यह कहते हुए हल्द्वानी यानी मायके छोड़ गए कि दहेज देने पर ही बेटी को ससुराल में रखेंगे। इस मामले में एसएसआई कश्मीर सिंह का कहना है कि मामले में पति , ससुर ,सास , देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।