हल्द्वानी: गैस की तकलीफ़ एक गंभीर बीमारी है। लगातार गैस के रहने से आपके शरीर के विभिन्न भागों को नुक़सान हो सकता है। आपने देखा होगा जब गैस का दर्द होता है तो इंसान कितना बेचैन हो जाता है। कई लोगों के गैस का दर्द एक एक विशेष अंग में होता है जबकि कई लोगों के गैस एक अंग से दूसरे अंग में फैलती रहती है। पेट में ऐंठन और हल्के हल्के दर्द का आभास होते रहना, चुभन के साथ दर्द होना या अमूमन उल्टी आने का मन होना, सिर में दर्द रहना और पूरे दिन आलस में रहन भी गैस बनने के मुख्य लक्षण हो सकते हैं। शहर हल्द्वानी में साहस होम्योपैथिक पिछले कई सालों से इसी कोशिश में हैं कि होम्योपैथिक के जरिए हर बीमारी का इलाज लोगों तक पहुंचाया जाए। जिसमें यहीं के डॉ. एन सी पांडे काफी हद तक सफल भी रहे हैं।
दरअसल गैस मुख्य तौर पर इसलिए भी बनती है चूंकि आज कल बाहरी खाना जैसे जंक फूड को लोग घर के खाने से अधिक तवज्जो देने लग गए हैं। इसके अलावा स्ट्रेस, बेचैनी, डर, चिंता और गुस्सा भी गैस बनने के कारण हो सकते हैं। शोध के अनुसार इन वजहों से ही शरीर के डाइजेशन पार्ट्स कमज़ोर होते हैं और हमारी बॉडी खाने को पचाने की शक्ति में पीछे रह जाती है। जिसके कारण अपच की परेशानी होती है और इसी वजह से फिर बाद में गैस बनना शुरू हो जाता है। साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी के डॉ. नवीन चन्द्र पांडे इस तरह की बीमारियों और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज कई सालों से करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: चैकिंग करने गई बनभूलपुरा पुलिस के साथ अभद्रता, दो भाई गिरफ्तार
डॉ. पांडे का कहना है कि आज कल लोगों में बाहरी खाने का सेवन करना आम बात हो गई है। पिज़्ज़ा, बर्गर और जंक फूड को लोग अधिक महत्व दे रहे हैं। उनके अनुसार इन्हीं कारणों से लोगों में गैस की समस्या अधिक देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि गैस का दर्द बहुत गंभीर रूप भी लेे सकता है। साथ ही गैस बनना शरीर के अंगों के लिए भी नुकसानदायक होता है। डॉ. पांडे के अनुसार गैस की बीमारी का इलाज आती आवश्यक है। बहरहाल उनके मुताबिक इससे जुड़ी बीमारियों का इलाज होम्योपैथिक में भी है और काफी कारगर साबित भी हुआ है।
अगर आपको भी गैस जैसी कोई भी समस्या है। या वक्त बेवक्त आपके भी दर्द हो उठता है, आलस रहता है। तो आप साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी क्लिनिक आ कर डॉ. एन सी पांडे से परामर्श लेे सकते हैं। इसके अलावा डॉ. पांडे ने गैस की बीमारी को लेे कर वीडियो भी जारी किया, जिसमें वे तमाम ज़रूरी बातें बताते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जागेश्वर और चितई मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी पहले से अच्छी सुविधा
यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर का फेसबुक अकाउंट हैक, 25 हज़ार का लगाया चूना