Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के खाते में जुड़ी एक और कामयाबी, मल्ली बमौरी की स्नेहा पांडे बनी सेना में लेफ्टिनेंट

हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवा आगे बढ़ें तो गर्व होता है। बेटियां आगे बढ़ें तो छाती दोगुनी चौड़ी हो जाती है। हल्द्वानी शहर की एक बेटी ने शहर के साथ साथ समूचे राज्य और देश की बेटियों को भी मान बढ़ाया है। मल्ली बमौरी निवासी स्नेहा ने वो कर दिखाया जिसकी कई लोग कल्पना भी नहीं करते। हल्द्वानी की बेटी स्नेहा पांडे ने सेना में कमीशन प्राप्त किया है। प्रशिक्षण लेने के बाद अब वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। बता दें कि बेटी इतनी प्रतिभाशाली है कि वह इससे पहले इंफोसिस में सिस्टम इंजीनियर की नौकरी भी कर चुकी है।

रिटायर्ड सिविल इंजीनियर महेश चंद्र पांडे गायत्री कॉलोनी मल्ली बमौरी में रहते हैं। स्नेहा पांडे के पिता ने यह भी बताया कि वे मूल रूप से घुसौ गांव, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार स्नेहा बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही है। उसकी हाइस्कूल तक की पढ़ाई एयरफोर्स स्कूल बरेली इज्जतनगर से हुई है। इसके बाद स्नेहा ने इंटर की पढ़ाई हिसार के केंद्रीय विद्यालय से की।

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के डॉक्टर का फेसबुक अकाउंट हैक, 25 हज़ार का लगाया चूना

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:कोरोना संक्रमित मिलने पर कॉलोनी को बनाया जाएगा कंटेंनमेंट जोन,डीएम बंसल ने जारी किए निर्देश

इंटर तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्नेहा चेन्नई पहुंची। यहां उसने एसआरएम यूनिवर्सिटी से 201 में बीटेक पूरा किया। स्नेहा ने बीटेक की पढ़ाई ईसीई के साथ पूरी की। बता दें कि हाइस्कूल से ले कर बीटेक तक के सफर में हमेसा स्नेहा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। इसके बाद स्नेहा ने इंफोसिस कंपनी में डेढ़ साल तक काम भी किया। वे यहां सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी।

सितंबर 2019 में उसने आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण लिया। स्नेहा पांडे ने इंजीनियरिंग की कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया है। उसे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कैटेगरी में कमीशन मिला है। स्नेहा को नॉर्थ ईस्ट में पोस्टिंग मिली है। बेटी के सेना में अधिकारी बनने से मां तारा पांडे और पिता महेश पांडे काफी खुश हैं। स्नेहा के छोटे भाई प्रांशु पांडे ने तमिलनाडु के बीआईटी बैल्लूर से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: शादी में दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची महिला का सूटकेस बस में हुआ चोरी, नहीं लगी भनक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,93 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पिता ने मोमो में ज़हर मिलाकर 11 साल के बेटे को खिलाया, बेस में हुई मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

To Top