Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की डॉ नेहा शर्मा को मिला बेस्ट क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट अवार्ड, IPERA ने किया सम्मानित


हल्द्वानी: “कुल का नाम तो लड़के ही रौशन करेंगे”। “लड़कियों को पढ़ाई करा कर भी क्या ही करना, संभालना तो उन्हें घर परिवार ही है”। “अरे लड़कियां पीछे छूट रही हैं, महिलाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता है”। अब यह सारी बातें बहुत पुरानी सी प्रतीत होने लगी है। पिछले कुछ वक्त में देश और खास कर हमारे पहाड़ की बेटियों ने हर कार्य व कला क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। अब ऐसा महसूस होने लगा है कि वाकई लड़कियां अपने आप में बहुत कुछ हैं और लड़कों के कंधे से कंधा मिला कर काम कर सकती हैं।

किसी भी तरह के हुनर की बात करें या चर्चा करें पढ़ाई के क्षेत्र में अपना जौहर दिखाने की, पहाड़ की बेटियों को कम आंकने की भूल अब किसी को नहीं करनी चाहिए। शहर हल्द्वानी से आ रही ताज़ा खबर एक बार फिर यह दर्शाती है कि लड़कियां अपनी मेहनत व मज़बूत मानसिकता के बल पर देश दुनिया का वो हर मुकाम हासिल कर सकती हैं जिसके काबिल कभी कभी समाज भी उन्हें नहीं समझता।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: चोरों ने ज्वेलरी की दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी पर कैद हुआ कारनामा

यह भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र की घोषणा के बाद अब इस तरह से संचालित होगा नैनीताल का रैमजे अस्पताल

शहर हल्द्वानी की महिला मनोचिकित्सक नेहा शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक हल्द्वानी की डॉ नेहा शर्मा को इंडियन साइकोमैट्रिक्स एंड एजुकेश्नल रिसर्च एसोसिएशन, आगरा की ओर से सम्मान प्राप्त हुआ है। आइपीईआरए ने डॉ नेहा शर्मा को बेस्ट क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट अवार्ड से नवाज़ा है। डॉ नेहा उत्तराखंड में मानसिक स्वास्थ्य व मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर मनोसिकित्सा विधि या साइकोथैरेपी उपचार द्वारा रोगियों पर रिसर्च कर उनका इलाज करती हैं।

इसी संदर्भ में डॉ नेहा शर्मा को यह विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है। इतने कम समय और इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता का मिलना डॉ नेहा शर्मा की मेहनत और काबिलियत को बाखूबी दर्शाता है। अवार्ड की बात करें तो यह अवार्ड हर साल आईपीईआरए द्वारा आगरा HIBS में आयोजित किया जाता है। मगर कोरोना महामारी के कारणवश इस बार इसे पर्सनल लेवल पर ही दिया गया है। बेस्ट क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट की श्रेणी में डॉ नेहा शर्मा को यह सम्मान उत्तराखंड के बेस्ट क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट के रूप में मिला है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के MD और MS डॉक्टर धरने पर उतरे ,हड़ताल से मरीजों को होगा नुकसान

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है नैनीझील

बता दें कि डॉक्टर नेहा शर्मा के मनसा मानसिक स्वास्थ्य क्लीनिक, हल्द्वानी को 23 अगस्त 2020 को इंडिया INSPIRATIONAL WOMEN के खिताब से भी नवाज़ा गया था। दिल्ली में Dreamcathers द्वारा आयोजित एक वर्चुअल इंवेट में डॉ नेहा को यह सम्मान दिया गया था। ऐसे में खुशी की बात है कि उत्तराखंड की बेटी देशभर में अपनी काबिलियत के दम पर इतने बड़े बड़े सम्मान प्राप्त कर रही है। हल्द्वानी से आ रही यह सुखद खबर समाज को लड़कियों के प्रति एक सकारात्मकता भरी सोच उत्पन्न करने का मौका दे रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में पूरे हुए 60 हज़ार प्रवेश, हल्द्वानी शहर पसंदीदा केंद्रों में शामिल

यह भी पढ़ें: यात्रियों को राहत, नहीं रुकेगा रोडवेज़ बसों का संचालन, कर्मचारियों को मिला आश्वासन

To Top