Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: डॉ. नेहा शर्मा का मनसा क्लीनिक फिर सुर्खियों में, छह साल पूरे करने पर मिली बधाईयां

हल्द्वानी: वो ज़माने गए जब लड़कियों को फेमिनिज्म के नारों की आवश्यकता होती थी आगे बढ़ने के लिए। अब तो देश की बेटियां और ख़ास कर हमारे उत्तराखंड की लड़कियां अपने विजन, अपनी मेहनत और संकल्प से ही देश विदेश में अपने नाम की रौशनी बिखेर रही हैं। हल्द्वानी की डॉ. नेहा शर्मा ने एक ऐसा मेडिकल क्षेत्र में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो ऊपर कही गई सभी बातों को पुख्ता करता है। डॉ. नेहा शर्मा द्वारा संचालित किया जाने वाला शहर के प्रसिद्ध मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र ने अब लोगों की सेवा में अपने छह साल पूरे कर लिए हैं।

बीते कुछ समय में ही पहाड़ की बेटियों ने हर कार्य व कला क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। इसमें पहले भी कोई संकोच नहीं था कि लड़कियां अपने आप में बहुत कुछ हैं और लड़कों के कंधे से कंधा मिला कर काम कर सकती हैं, लेकिन अब अपने शहर में ही डॉ. नेहा शर्मा जैसे उदाहरण देख कर इस कथन पर वाकई यकीन हो चला है। छह साल पूरे करने पर डॉ. नेहा शर्मा के क्लिनिक में शुक्रवार को बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश से सफेद टाइगर उत्तराखंड लाने की कोशिश में जुटे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

यह भी पढ़ें: बीमार मां को नहीं मिला था खून, तो नैनीताल के अभिषेक ने खोल दी रक्तदान संस्था, हर महीने लगता है शिविर

बता दें कि कोरोना काल में डॉ. नेहा शर्मा ने हल्द्वानी के साथ साथ बाहर देश विदेश में मानसिक बीमारियों से ग्रसित लोगों को ऑनलाइन परामर्श भी उपलब्ध कराया। पिछले छह साल में डॉ. नेहा शर्मा ने अपने क्लिनिक में मरीजों का इलाज करने के साथ साथ कई बार निशुल्क शिविर भी आयोजित किए, जो कि सफल रहे। डॉ. नेहा बताती हैं कि उन्हें कई बार अलग अलग संस्थाओं द्वारा विशेष सम्मान भी मिले। इसके अलावा उन्होंने मानसिक रूप से बीमार और नशे की पकड़ में आए लोगों को लॉकडॉउन के दौरान टेले काउंसलिंग कर भी इलाज किया।

डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस बीच किताब लिखने की भी तैयारी की, जिस पर उनका मानना है कि मनोचिकित्सक द्वारा लिखी गई किताबें समाज को बेहतर बनाने का काम करती हैं। डॉ. नेहा ने यह भी बताया कि आने वाले समय में मानसिक तनाव बढ़ेगा और मानसिक रोग भी बढ़ सकते हैं। इनके लक्षण में अचानक घबराहट, हृदय की धड़कन बढ़ना, मुंह सूखना, पसीना आना, सीने में दर्द होना, गला बंद होना, सांस लेने में परेशानी होना, आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार ने दिए आदेश,हल्द्वानी में खुलेगा नया डिग्री कॉलेज,बच्चों को नहीं होगी प्रवेश की चिंता

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उन्होंने बताया कि उनके क्लिनिक में फिलहाल मानसिक रोगियों की मदद हेतु अत्याधुनिक तरीकों से इलाज की व्यवस्था की गई है। बता दें कि डॉक्टर नेहा शर्मा के मनसा मानसिक स्वास्थ्य क्लीनिक, हल्द्वानी को 23 अगस्त 2020 को इंडिया INSPIRATIONAL WOMEN के खिताब से भी नवाज़ा गया था।

इसके अलावा अक्टूबर में मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक हल्द्वानी की डॉ नेहा शर्मा को इंडियन साइकोमैट्रिक्स एंड एजुकेश्नल रिसर्च एसोसिएशन, आगरा की ओर से सम्मान प्राप्त हुआ है। आइपीईआरए ने डॉ नेहा शर्मा को बेस्ट क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट अवार्ड से नवाज़ा है। बहरहाल आप के इर्द गिर्द भी अगर कोई व्यक्ति मानसिक तौर पर अस्वस्थ है या उनमें ऊपर लिखे गए किसी भी तरह के लक्षण हैं तो आप डॉ. नेहा शर्मा से मिल सकते हैं। मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र और डॉ. नेहा शर्मा को छह साल पूरे करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा की दुखद घटना,झूले की रस्सी बनी मासूम के गले का फंदा ,मौत से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:ठग ने मांगा OTP,ग्रामीण के खाते से 40 हजार रुपये गायब,पीड़ित पहुंचा कोतवाली

To Top