नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर ले जाने में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का बहुत बड़ा हाथ है। कहा जाता है कि आईपीएल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका देता है। जिसके बाद वह भारतीय टीम में शामिल हो जाते हैं। लेकिन आईपीएल की तरह अब Dream11 जैसे एप भी लोगों के सपने पूरे कर रहे हैं। इस बार एक ड्राइवर सिर्फ ₹59 लगाकर रातों रात करोड़पति बन गया है।
बता दें कि सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले रमेश कुमार ने dream11 पर एक टीम बनाई थी। उन्होंने ₹59 लगाए थे और उन्हें दो करोड़ रुपए का इनाम मिला। रमेश कुमार काफी समय से फेंटेसी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले वह 49 रुपए में खेलते थे। लेकिन हाल ही में हुए पंजाब और लखनऊ के मैच में उन्होंने ₹59 लगाए।
रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने लीग में प्रथम स्थान पाकर दो करोड़ का इनाम जीता है। रमेश बताते हैं कि उन्हें मैच के अगले दिन मैसेज आया कि उन्हें नंबर एक पर रखा गया है और उन्होंने 2 करोड रुपए जीत लिए हैं। जीएसटी कटने के बाद उसके खाते में एक करोड़ 40 लाख आ भी गए हैं। रमेश कुमार पेशे से ड्राइवर हैं। उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। वह चाहते हैं कि वह अपने बच्चों व समाज के अच्छे कार्यों पर इन पैसों को खर्च करें।
किस्मत चमकना इसे कहते हैं, ड्राइवर रमेश कुमार को ड्रीम 11 ने रातों रात करोड़पति बना दिया…