देहरादून:एक चालक की यात्रा के दौरान मौत हो गई। वह बस को देहरादून से दिल्ली ले जा रहा था। बस को चालक ने रुड़की में रोका। बस से नीचे उतरते ही वह जमीन पर गिरा पड़ा। कर्मचारियों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले ने सभी को हिलाकर रख दिया क्योंकि चालक बिल्कुल स्वस्थ्य नजर आ रहा था। डॉक्टरों को आशंका है कि हार्टअटैक के चलते चालक की मौत हुई हो।
उनके परिजनों को मामले की जानकारी कर्मचारियों ने दी। खबर के अनुसार मामला सोमवार का है। विनोद शर्मा (45) निवासी बिहारीगढ़, सहारनपुर हिल डिपो देहरादून की बस लेकर परिचालक रमेश कुमार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बस रुड़की में रोकी और बस से नीचे उतरे। इसके तुंरत बाद वह जमीन पर गिर गए और उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई।
हादसे के वक्त बस में 34 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि यह घटना रास्ते में नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस मौत के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन की मांग की है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री प्रदीप शर्मा का कहना है कि वेतन ना मिलने से कई लोग मानसिक तनाव में है। लगातार कर्मचारियों की आर्थिक हालात खराब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मृतक चालक डिप्रेशन में चल रहा हो। वेतन जारी नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी उन्होंने दी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस की अनोखी सोच, जवानों की थाली में परोसा जाएगा पहाड़ी ज़ायका
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया