Dehradun News

उत्तराखंड में रोडवेज से महिला का पर्स चोरी, पकड़े जाने पर परिचालक हुआ निलंबित

हल्द्वानी: आपको जानकर हैरानी होगी कि चोरी अब ना सिर्फ बसों में चढ़ते उतरते हो रही है। बल्कि रोडवेज के परिचालक द्वारा देहरादून के एक ग्रामीण डिपो में दो बार चोरी की गई है। चोरी की ऐसी खबरें गंभीर हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सवारी अपने सामान की स्वयं ज़िम्मेदार है, यह कथन सर्वव्यापी ज़रूर है मगर अगर परिचालक ही चोरी चकारी की ज़िम्मेदारी उठाने लग जाए तो लोगों का क्या होगा। बहरहाल घटना के बाद मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने परिचालक को निलंबित कर दिया है।

मामला देहरादून के ग्रामीण इलाके के रोडवेज डिपो का है। दरअसल संतोष जेटली नाम की महिला रोडवेज के जेएनएनयूआरएम डिपो दून में लिपिकीय संवर्ग में हैं। वह रोजाना अपनी स्कूटी से आइएसबीटी स्थित कार्यालय आती हैं। हुआ यूं कि कुछ दिनों पहले उनकी स्कूटी की डिग्गी को तोड़ कर किसी ने अंदर रखा सामान उड़ा लिया। जिसके बाद शुक्रवार को फिर एक बार हुबहू घटना ने अंजाम लिया। इस बार स्कूटी में पर्स वहां से गायब था।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में 11 वर्षीय इशिता ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा

यह भी पढ़ें: तीसरी बार महिला ऑफिसर ने संभाली नैनीताल की कमान,SSP ने साझा किया अपना प्लान

इसके बाद सारी सूचना डिपो की सहायक महाप्रबंधक पूजा केहरा को दी गई। पीड़ित महिला ने बताया कि पर्स के अंदर तकरीबन आठ हजार रुपए, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य सामान रखा हुआ था। फिर क्या था आइएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। तब जाकर चोर की शिनाख्त हो पाई। दरअसल इसी डिपो का एक परिचालक ही चोरी को अंजाम दे रहा था। जिसे कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिया गया है।

रोडवेज डिपो में नियमित परिचालक के तौर से ड्यूटी पर कार्यरत शिव सिंह राणा ने ही स्कूटी की डिग्गी तोड़ कर चोरी की थी। बता दें कि शिव सिंह ने मृतक आश्रित कोटे से रोडवेज में नियुक्ति पाई थी। इतना ही नहीं हैरानी तब और अधिक होती है जब मालूम पड़ता है कि परिचालक एक कर्मचारी संगठन का शाखा पदाधिकारी भी है।

पीड़ित महिला तो पुलिस में शिकायत करने के लिए निकल ही गई थी। वो तो रोडवेज के अन्य कर्मचारियों ने रोक लिया। पीड़िता को उसके पर्स के साथ उसका सभी ज़रूरी सामान वापिस मिल गया है। खैर महिला ने पुलिस में तो शिकायत नहीं की लेकिन विभागीय शिकायत तो दर्ज हुई। जिसके बाद डिपो की सहायक महाप्रबंधक ने रिपोर्ट बनाकर मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को भेजी। जिस पर उन्होंने तत्काल परिचालक को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी MBPG कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन, सीटों से आगे निकली आवेदनों की संख्या

यह भी पढ़ें: कोई कमी नहीं छोड़ रहा नैनीताल जिला प्रशासन, 18 जनवरी को दस बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

यह भी पढ़ें: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल:शिक्षा प्रकोष्ठ ने दर्ज की शानदार जीत

यह भी पढ़ें: सफल रहा वैक्सीनेशन का पहला दिन, नैनीताल जिले में 179 हेल्थ वॉरियर्स को लगा टीका

To Top