Uttarakhand News

दुष्कर्म प्रकरण: नैनीताल के अतिथि गृह और हल्द्वानी के रिजॉर्ट में रुके थे विधायक महेश नेगी


दुष्कर्म प्रकरण: नैनीताल के अतिथि गृह और हल्द्वानी के रिजॉर्ट में रुके थे विधायक महेश नेगी

हल्द्वानी: यौन शोषण मामले में नाम आने के बाद राज्य में किरकिरी झेल रहे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही है। इस पूरे मामले की जांच कर रही टीम को महेश नेगी के खिलाफ सबूत मिले हैं। शिकायत में महिला ने बताया था कि विधायक उसे लेकर हल्द्वानी, नैनीताल और मसूरी ले गयए और दुष्कर्म किया। मसूरी में पुलिस को सबूत मिले हैं। अब नैनीताल और हल्द्वानी में भी विधायक के नाम पर कमरा बुक होने की बात सामने आई है।

नैनीताल अतिथि गृह में 4 और 5 जून 2019 को महेश नेगी के साथ पीड़िता रूम नंबर-24 में थी। उनकी एंट्री रजिस्टर में दर्ज है। यह भी सामने आया है कि विधायक नेगी ने कमरे की बुकिंग का भुगतान चैक के माध्यम से किया। हल्द्वानी से भी विधायक के खिलाफ सबूत मिले हैं। यहां भाकुनी फार्म हाउस में भी पीड़ित को लाने की पुष्टि हुई। पीड़ित के वकील एसपी सिंह ने बताया कि पीड़िता के साथ विधायक जिन-जिन स्थानों में गये हैं। जांच टीम वहां जाकर रिकार्ड खंगाल रही है। 

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल: Pizza मंगाने पर हुई ऑनलाइन ठगी, युवक के खाते से उड़े दस हज़ार रुपए

यह भी पढ़ें: नैनीताल झील में हो रहा था प्री वेडिंग शूट,ड्रोन उड़ाने पर पुलिस सख्त, काटा चालान

वकील ने बताया कि जांच के लिए जब पीडिता को हल्द्वानी फॉर्म हाउस ले जाया गया तो गार्ड ने महिला को पहचाना। उसने जांच कर रहे अधिकारियों को बताया कि विधायक एक-दो बार महिला को फॉर्म हाउस में लाए हैं। जांच अधिकारी आशा पंचम ने कहा कि मामले में जांच जारी है। अब अल्मोड़ा के बिनसर स्थित क्लब महेंद्रा आदि स्थानों में भी साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया जारी है। इससे पूर्व भी विवेचक मसूरी, दिल्ली, विधायक हॉस्टल आदि स्थानों में जांच के लिए जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:ढाई करोड़ रुपये दे चुके हैं जुर्माना फिर भी सुधरने का नाम नहीं,प्लीज मास्क पहनें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:पीलीकोठी समेत 13 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी, करोड़ो का बजट जारी

फिलहाल जांच में लगातार सामने आ रही बातें विधायक के खिलाफ जा रही है और उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बता दें कि एक महिला ने अल्मोड़ा की द्वाराहाट सीट से विधायक महेश नेगी पर कई सालों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला की एक बेटी भी है। पीड़ित का कहना है कि इस बच्ची के जैविक पिता विधायक महेश नेगी हैं। वहीं विधायक महेश नेगी इन आरोपों को बेबुनियादी बताया है उन्होंने व उनकी पत्नी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें: त्योहारों का सीजन,घर से निकलने से पहले हल्द्वानी का नया ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटे महेंद्र सिंह धोनी, रुड़की में शुरू होने जा रही है क्रिकेट अकादमी !

To Top