Uttarakhand News

रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड लौटे महेंद्र सिंह धोनी, रुड़की में शुरू होने जा रही है क्रिकेट अकादमी !

देहरादून: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। संन्यास के बाद उन्हें आईपीएल के 13वें सीजन में देखा। उत्तराखंड के फैंस को उम्मीद है कि धोनी अब उत्तराखंड लौटेंगे और पलायन को रोकने में मदद करेंगे। इसके अलावा उनका मार्गदर्शन युवाओं के लिए क्रिकेट के फील्ड पर फायदेमंद रह सकता है। धोनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसका कनेक्शन उत्तराखंड से हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक,खेत में घास लेने गई 20 वर्षीय युवती को बनाया निवाला

यह भी पढ़ें: यात्रियों का इंतजार खत्म,देहरादून और दिल्ली के लिए चार नई डीलक्स बसों का संचालन शुरू

रुड़की में अगले महीने महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी शुरु होने वाली है। राज्य में धोनी की यह पहली अकादमी होगी। इससे पहले देश में 35 महेंद्र सिंह धोनी अकादमी खोली जा चुकी है। उत्तराखंड में अकादमी के खुलने से राज्य के युवा जो क्रिकेटर बनने का सपना देखतें हैं, वह पूर्व भारतीय कप्तान से खेल के गुर सीख सकेंगे। उत्तराखंड की पहली एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन तीन दिसंबर को होगा। इसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। यह अकदमी रुड़की से करीब तीन किलोमीटर दूर हरिद्वार रोड पर रजवाड़ा फार्म हाउस के समीप खुल रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के विज्ञानी डॉ केके पांडेय को मिला भारत में पहला और दुनिया में 90वां स्थान

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में समूह-ग के 854 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर

अकादमी के बारे में अधिक जानकारी प्रबंधक एवं आयु वर्ग के क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मिहिर दिवाकर ने दी। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने लाने के लिए अब तक देश में ऐसी करीब 35 अकादमी खोली जा चुकी है। अकादमी में छह साल से अधिक आयु के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी जो आर्थिक रूप से कमजोर उन्हें छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। अकादमी के संचालक अंकित मेहंदीरत्ता ने कहा कि उत्तराखंड से निकलकर ऋषभ पंत नाम रोशन कर रहे हैं। इसी तरह रूड़की में ही प्रतिभा को निखारने का कार्य अकादमी में किया जाएगा। उत्तराखंड में क्रिकेट टैलेंट की कमी बिल्कुल नहीं है, बस उन्हें मार्ग दिखाने की जरूरत है।

To Top