Nainital-Haldwani News

EDU MOUNT स्कूल के बच्चों ने दिया एकता का संदेश,अभिभावकों की तालियों से गूंजा क्षेत्र


हल्द्वानी: बरेली रोड EDU MOUNT इंटरनेशनल स्कूल और यूरोकिड्स स्कूल ने शनिवार को माता-पिता दिवस समारोह मनाया। COVID महामारी के बाद यह वह आयोजन था जिसे पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर बी एस रौतेला (अध्यक्ष जिला जिला सैनिक लीग) थे।

कार्यक्रम का विषय सिम्फनी ऑफ यूनिटी था, छोटे बच्चे और बच्चे दुनिया भर से अद्भुत नृत्य करते हैं और शांति और सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुश्री, अब्दुल समद भव्य, काव्या और सिद्धार्थ ने किया। कार्यक्रम योग से शुरू हुआ और फोर्क फ्यूजन डांस के साथ समाप्त हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि संगीत सभी जातियों, पंथों और राष्ट्रीयता के बीच आम भाषा है।

Join-WhatsApp-Group

स्कूल के निदेशक कर्नल संदीप सेन ने कर्मचारियों और शिक्षकों को छात्रों पर इतना प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे स्वतंत्र हो सकें। कार्यक्रम को रुचिका कविता सृष्टि तारा सौम्या रीना जयश्री हेमलता और सिमरन द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था।

To Top