हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक में शानदार खेल दिखा कर बारी बारी सभी खिलाड़ी देश वापिस लौट रहे हैं। हर तरफ ओलंपिक में बेहतर खेल दिखाने वालों को तोहफे दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार में भी एक फैसला हुआ है। गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा व हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नामाराशि होने पर आपको चंडी देवी तक जाने के लिए रोपवे का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को पूरे देश में तमाम तरह के तोहफे व ऑफर दिए जा रहे हैं। उनके साथ ही उत्तराखंड में वंदना कटारिया का नाम भी खासा चर्चाओं में है। वंदना कटारिया ने ओलंपिक के एक मुकाबले में हैट्रिक गोल लगाए थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना को लेकर एम्स की चेतावनी,लापरवाही बिगाड़ रही है आर नॉट काउंट
यह भी पढ़ें: पबजी खेलते हुआ प्यार,घर से चोरी कर युवती चमोली पहुंची पर लड़का निकला नाबालिग
इन्हीं सफलताओं को देखते हुए चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने इन खिलाड़ियों के नाम पर ऑफर रख दिया है। नीरज व वंदना नाम के यात्रियों को आधार कार्ड दिखाने के पश्चात फ्री यात्रा का मौका मिलेगा।
नीरज और वंदना नाम वाले सभी यात्रियों को 11 अगस्त से 20 अगस्त तक निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है। कंपनी के क्षेत्र प्रमुख मनोज डोभाल के मुताबिक नीरज और वंदना नाम के जो भी तीर्थयात्री पर्यटक इस दौरान चंडी देवी मंदिर जाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें उनका आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना Curfew के बीच मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, सरकार का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: कोरोना Curfew के बीच मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, सरकार का बड़ा फैसला