नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर फिल्मी दुनिया से आई है। सुपरहिट अभिनेत्री दलजीत कौर का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। बता दें कि पति हरमिंदर सिंह देओल के सड़क हादसे में निधन के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। बीमार दलजीत अपने भाई हरजिंदर सिंह खंगूड़ा के पास रहती थी।
साल 1976 में उनकी पहली फिल्म ‘दाज’ रिलीज हुई थी। दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था। 69 वर्ष की उम्र में दुनियो को अलविदा कहने वाली अभिनेत्री कबड्डी और हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही।
बता दें कि दलजीत कौर का जन्म 1953 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ था। उनका कारोबार भी वहां पर ही था। लेकिन दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह अपना पिछला सारा जीवन भूल चुकी। उनके निधन के बाद से सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर है।