Viral

फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल डैम में गिरा, खोजने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा दिया


नई दिल्ली: एक अधिकारी का मोबाइल सेल्फी लेते हुए डैम में गिर गया। अब मोबाइल कितना का भी हो लेकिन अधिकारी की समझ कुछ ज्यादा थी। उन्होंने मोबाइल खोजने के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद कर दिया। जी हां मोबाइल खोजने के लिए पंप के माध्यम से डैम से पानी निकाला गया। ये वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मामला  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है। रविवार को फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास खेरकट्टा बांध के पास दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। वहीं सेल्फी लेने के दौरान उनका फोन पानी में गिर गया। फूड निरीक्षक ने मोबाइल फोन ढ़ूंढ़ने के लिए वाटर पंप के जरिए डेम का पूरा पानी ही खाली कर दिया। जानकारी के अनुसार परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बर्बाद किया गया है। मामले के सामने आने के बाद राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है। मोबाइल फोन ढूंढने के लिए बिना अधिकारियों को जानकारी दिए 30 HP के दो बड़े पंप लगाकर 4 दिन में 21 लाख लीटर पानी बर्बाद किया गया।

Join-WhatsApp-Group

जिला उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने लिखा, पखांजूर  खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास ने अपना मोबाइल ढूंढने के लिए लगातार चार दिन तक परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। इसको लेकर एसडीएम पखांजूर से जांच कराई गई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने बिना परमिशन के जलाशय से 41104 क्यूसेक मीटर पानी खाली कर दिया। पानी निकालने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति नहीं ली गई और पद का दुरूपयोग करते हुए भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी खराब कर दिया। यह उनका अशोभनीय आचरण है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। जो भी इस मामले में दोषी है, उनके वेतन से पानी बर्बादी की वसूली की जाएगी।

To Top